पूर्व मंत्री के घर के सामने युवक को चाकूओं से गाेदा

mp03.in संवाददाता भोपाल
लक्ष्मी टॉकीज इलाके में पूर्व मंत्री आरिफ अकील के घर के सामने आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर चाकूओं से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
हनुमानगंज पुलिस के अनुसार लक्ष्मी टॉकीज निवासी जैद खान पुत्र फजल उद्दीन (21) कपड़े की दुकान पर काम करता है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था। पूर्व मंत्री आरिफ अकिल के घर के सामने उसे खानू गांव निवासी उस्मान, वकार, आसिफ, कैफ और उनके साथियों ने रोक लिया। जैद से आरोपियों का लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने जैद पर हमला कर दिया और चाकू से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। खुलेआम चाकू चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। हमला करने वाले आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का दवा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।