घर में घूसकर बच्चों के सामने मनचले ने की महिला से छेड़छाड़, पुलिस आने पर आरक्षक से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

mp03.in संवाददाता भोपाल
अशोका गार्डन इलाके में शनिवार को एक मनचले ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल100 में पदस्थ से आरोपी ने धक्कामुक्की उसे जमीन पर पटक दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। वायरलैस सैट पर मैसेज कर अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाकर बदमाश पर काबू पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ व शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय महिला अशोका गार्डन इलाके में रहती है। महिला के पति प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा उनकी अक्सर ही नाइट ड्यूटी रहती है। शनिवार सुबह महिला अपने बच्चों के साथ घर में थी। इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला मोहन अग्रवाल उनके घर में घुस गया। घर में दाखिल होने के बाद वह महिला के साथ छेडख़ानी करने लगा। महिला ने छेड़छाड़ का करते हुए शोर मचाया, साथ ही डॉयल -100 को फोन भी कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस समय भी बदमाश महिला को परेशान कर रहा था। एफआरवी में तैनात आरक्षक फईमउद्दीन ने बदमाश मोहन अग्रवाल को रोकते हुए उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की तो बदमाश आरक्षक पर ही झूम गया। उसने झूमाझटकी करते हुए आरक्षक की वर्दी फाड़ दी। इसके बाद उसने आरक्षक को जमीन पर पटक दिया। बदमाश की बढ़ती हुई हरकतों को देखकर वायरलैस सेट से मैसेज कर दो अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया। बाद में तीनों पुलिसकर्मियों ने बदमाश पर काबू करते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने तथा आरक्षक की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिर तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मोहन अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं तथा वह जेल की हवा खा चुका है।