फोन न उठाने पर पति ने सरकारी दफ्तर में घुसकर पत्नी को पीटा
mp03.in संवाददाता भाेपाल
फोन रिसिव न करने से नाराज पति ने सोमवार दोपहर सरकारी दफ्तर में घुसकर वहां कार्यरत पत्नी के साथ मारपीट और तोड़फोड़ कर दी। पीड़िता ने मंगलवार को मामले में शिकायती आवेदन देकर कोहेफिजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि अभीतक आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार इंद्रपुरी निवासी अर्चना पति रामचंद्र गुजर जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ हैं। फिलहाल किसी बात को लेकर उनका और पति के बीच मनमुटाव चल रहा है। सोमवार को पति ने उन्हें फोन लगाया, लेकिन अर्चना ने नहीं उठाया। इसीबीच पति अर्चना के आफिस आ गया। जहां कॉल नहीं उठाने की बात को लेकर विवाद शुरु कर दिया। पीडि़ता ने विरोध किया तो पति ने उनकी वहीं धुनाई कर दी और कंप्युटर में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गया। पीड़िता ने मंगलवार दोपहर को इस मामले की शिकायत आवेदन के माध्यम से थाने में की थी। जांच के बाद में पुलिस ने कल शाम को प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ शासकीय परिसर में घुसकर मारपीट करने तथा तोड़-फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपी को गिर तार कर लिया जाएगा।