लॉक डाउन में खजूरी इलाके में चल रहा था हुक्का-लाउंज

Share on social media
पुलिस को देख हुक्का पी रहे आधा दर्जन युवक बाउंड्री फांदकर भागे
mp03.in संवाददाता.भोपाल
रविवार को राजधानी में टोटल लॉकडाउन के बावजूद खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में स्थित मोक्ष रेस्टोरेंट खुलेआम रोशन था, जहां युवक हुक्का पी रहे थे। पुलिस ने देर रात छापा मारा, जहां पुलिस को देखकर हुक्का पी रहे आधा दर्जन युवक रेस्टोरेंट की बाउंड्री फांदकर भाग निकले। पुलिस ने रेस्टोरेंट प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
खजूरी थाना पुलिस के अनुसासर मेन सड़क के किनारे मोक्ष रेस्टोरेंट है। लॉकडाउन में सभी दुकानें व बाजार बंद होने के बाद रात में रेस्टोरेंट खुले होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने दबिश दी तो वहां रेस्टोरेंट का प्रबंधक राहुल मिला। बाकी युवक भाग चुके थे। पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दबिश की भनक रेस्टोरेंट प्रबंधन को लग गई थी, जिससे वह ग्राहकों को वहां से हटाकर हुक्के छिपा दिए थे।