गृहमंत्री ने खुद फोन कर इंदौर के एक थाना प्रभारी को दी शाबासी !

mp03.in संवाददाता भोपाल/इंदौर
इन दिनों पुलिस पब्लिक फ्रेंडली बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। ताजा किस्सा इस प्रकार है कि भोपाल में टीबी हॉस्पिटल में पदस्थ डॉ लोकेन्द्र दवे पिछले दिनों इंदौर गए थे। वहां उनका मोबाईल खो गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने वो हीरानगर थाना पहुंचे जहां के थाने के टीआई सतीश पटेल शालीन व्यवहार देखकर डॉक्टर बहुत प्रभावित हुए। इसके अलावा उन्होंने थाने में मौजूद अन्य लोगों से भी पुलिस के व्यवहार को लेकर बातचीत की। सभी ने टीआई सहित पूरे थाने के व्यवहार की दिल खोलकर तारीफ की। डॉ दवे ने यह जानकारी जब गृहमंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा को दी। गृहमंत्री ने सोमवार सुबह स्वयं फोन लगाकर टीआई सतीश पटेल और पूरे स्टाफ की पीठ थपथपाई और उन्हें आगे भी ऐसा ही व्यवहार करने की समझाइश दी। टीआई और थाना स्टाफ का इस तरह से हौसला अफज़ाई से प्रदेश की पुलिस को बहुत सकारात्मक संदेश पहुंचा है। उम्मीद की जाना चाहिए कि गृहमंत्री के त्वरित रिस्पांस से थाने में पुलिस के अच्छे व्यवहार को और बढ़ावा मिलेगा जिससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। और अंतत: क्राइम रेट नीचे आएगा।
वेलडन पुलिस, थेंक्यु होम मिनिस्टर सर ।।।