पुलिस के सुरक्षा दावों पर भारी नकबजन, तीन सूने आवासों में सेंधमारी

mp03.in संवाददाता भोपाल
राजधानी पुलिस द्वारा सुरक्षा के तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद शातिर नकबजनों पर लगाम नहीं कस पा रही है। जबकि शहर की सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है और सड़कों पर वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है। बावजूद राजधानी में इन शातिर नकबजनों ने बेखौफ तीन सूने मकानों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया। मिसरोद इलाके में सेना के जवान के घर का ताला तोड़कर करीब एक लाख का समान चुराकर फरार हो गए। इसके साथ ही दो और मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ही मामलों में पुलिस खाली हाथ है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस घटना स्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
मिसरोद पुलिस के अनुसार ग्रीन मैंडोज काॅलोनी निवासी रिंकु बुनकर सेना में नौकरी करते हैं। वह परिवार समेत दिल्ली गए थे। छह फरवरी को वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे टूटे थे। उनके घर से सोने चांदी के जेवरात समेत करीब एक लाख का सामान चोरी जा चुका था। पुलिस ने शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो अन्य मकानो में भी सेंधमारी
मिसरोद के इंडस कालोनी निवासी गजेंद्र विश्वकर्मा के मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात की है। जबकि कोलार में एक चोरी की वारदात सूने मकान के ताले तोड़कर हुई। पुलिस ने चोरों की तलाश में लगी है,लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है।
आठ चोरियां अबतक बेसुराग
मालूम होकि तीन दिन पहले आठ उन चोरियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है, जिसमें लाखों रूपये का सामान बदमाश ले भागे थे। आला अधिकारियों ने इस मामले में थाना प्रभारियों को जल्द ही चोरियों के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके सामान जब्त करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देश के बाद थानास्तर पर चोरियों के आरोपियों को पकडऩे के लिए थानास्कोट इलाके में घूम रही है।