गुमशुदा बालक को 6 घन्टे के अन्दर दस्तयाब कर परिजन को सौंपा

mp03.in संवाददाता भोपाल
रीवा की समान थाना पुलिस ने गुमशुदा 7 साल के मासूम को महज 6 घंटों में दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार 27 मई को फरियादी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरा नाबालिक बेटा ( 7) हिन्द ज्योति स्कूल के पास रामनिरंजन नगर बाणसागर थाना समान जिला रीवा घर से शाम 6 बजे बिना बताये कही चला गया है ,लडके को आस पडोस, रिश्तेदारो के यहॉ पूछतॉछ कर नात रिश्तेदारी एवं जान पहचान की जगह में पता तलाश करता रहा तो कही पता नहीं चला। लड़के की उम्र नाबालिक होने से थाना समान मे अप.क्र. 203/22 धारा 363 आईपीसी का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया, दौरान विवेचना गुमशुदा बालक को दिनांक 28.05.2022 को रामनिरंजन नगर बाणसागर कालोनी रीवा को दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, सउनि. मुन्नालाल रावत एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही