गड्ढे में गिरने से हम्माल की मौत, गैस कंपनी के सुपरवाइजर पर मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
निशातपुरा इलाके में सड़क में गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदे गए एक गड्ढे में गिरने से हम्माल की मौत के मामले में कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
निशातपुरा पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय जुबेर कुरैशी हम्माल का काम करता था । जोकि 22 सितंबर की रात वह अपने घर वापस लौट रहा था वह आदर्श अस्पताल में सामने पहुंचा था इसी दौरान वह सडक़ पर किए गड्ढे में गिर गया था। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की। जांच में पुलिस ने पाया कि घटनास्थल पर एक निजी कंपनी द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए नाली खोदी गई थी। कंपनी की ओर से यहां किए जा रहे निर्माण कार्य का सुपरवाइजर फिरोज खान था। दिन भर के काम के बाद यहां सडक़ किए गए गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था। उसको चादर अथवा जाली के द्वारा नहीं ढंका गया था जिसके कारण जुबेर की उसमें गिरने के कारण मौत हो गई। जांच में फिरोज खान की लापरवाही आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।