शातिर चोर गिरोह से आधा दर्जन बाइकें बरामद
mp03.in संवाददाता भोपाल
चैकिंग के दौरान शाहपुरा इलाके में पुलिस ने तीन शातिर चोर गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे आधा दर्जन गाड़ियां बरामद की है। पुलिस चोरों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि चोरी के अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है।
पुलिस के अनुसार दानापानी रोड पर वाहन चैकिंग लगी हुई थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को देखकर रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल राजपूत निवासी सागर बताया। पुलिस ने जब गाड़ी की तस्दीकी की तो पता चला कि वह गाड़ी टीटी नगर इलाके से चोरी है। पूछताछ में उसने अपने साथी अजय ठाकुर निवासी उज्जैन और अकरम शकील निवासी कमला नगर के साथ उक्त मोटर साइकिल चोरी करना बताया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथियों अजय और अकरम शकील को भी गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार गाड़ियां बरामद की। पुलिस अब आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।