शातिर नकबजन चोर से हबीबगंज पुलिस ने किया 75,000 का माल बरामद

mp03.in संवाददाता भोपाल
थाना हबीबगंज पुलिस को शातिर नकबजन चोर को गिरफ्तार किया है। चोर से 75,000 रूपए का माल बरामद किया गया है।
हबीबगंज पुलिस के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संपत्ति संबंधी आरोपीयों के धरपकड के लिये विशेष अभियान विगत दिवस से चलाया गया रहा है। इस अभियान में संपत्ति संबंधीत जेल से रिहा हुए आरोपियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जिनका पूर्व से रिकार्ड है। ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रखने के साथ ही उनकी क्रिमिनल ट्रेकिगं की जा रही थी। इसी क्रम में हबीबगंज मे पंजीबध्द अप.क्र. 80/2021 धारा 457,380 भादवि मे फरार आरोपी गोविंद उर्फ कारू पिता स्व. राकेश धुर्वे को मुखबिर की सूचना पर बागमुगालीया कंजर बस्ती से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने उक्त अपराध कारित करना कबूल किया । जिसकी निशादेही पर सोने चांदी के जेवर , चांदी की पायले, बिछडी 3 जोड तथा सोने की अंगूठी कुल कीमती करीबन 75,000 रूपये का मशरूका बरामद कर किया गया। कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
कई दिनों से फरार था
आरोपी काफी दिनो से फरार था , जिस पर पूर्व से एसपी साउथ द्वारा 3000 रूपए इनाम घोषित हुआ था । तथा यही नकबजन थाना बागसेवनीया के अप क्र 447/2021 धारा 457,380 भादवि मे भी फरार चल रहा था । इस अपराध मे भी 3000 रूपये का इनाम पूर्व से घोषित था । थाना बागसेवनी के अपराध की घटना भी करना बताया है , जिसकी पूछताछ कर बागसेवनीया पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही पृथक से की जा रही है । आरोपी गोविन्द थाना बागसेवनीया का निगरानी बदमाश होकर शातिर नकबजन है ।
इनकी सराहनीय भूमिका
1- भानसिंह प्रजापति थाना प्रभारी हबीबगंज
2- सउनि पप्पू कटियार
3-प्रआर सर्वेश सिंह
4-प्रआर धीरेन्द्र सिंह
5-प्रआर उमेश पटेल
6-महिला.आर. रमिया उईके