चीफ इंजीनियर महिला अफसर के घर से साढ़े तीन लाख का माल चोरी

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार थाना क्षेत्र स्थित वेस्ट एंड एवेन्यू दानिश हिल्स में एमपीईबी की चीफ महिला इंजीनियर के घर से करीब साढ़े 3 लाख रुपए के जेवरात चोरी चले गए। इस मामले की शिकायत करते हुए महिला ने काम छोड़कर जा चुके नौकर पर संदेह जाहिर है। पुलिस ने नौकर पर मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसारवेस्ट एंड एवेन्यू दानिश हिल्स कोलार रोड निवासी स्वाति सिंह पत्नी सुनील पटेल (51) एमपीईबी में चीफ इंजीनियर हैं। स्वाति ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2019 में उन्होंने जितेंद्र द्दिवेदी नामक युवक को घर में नौकरी पर रखा था। करीब 9 महीने तक उसने घर में काम किया और गत जून 2020 में अचानक काम छोड़कर चला गया। उसके बाद जितेंद्र ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। गत दिनों दिवाली पर उन्होंने अलमारी का लॉकर खोलकर जेवरात देखे तो कुछ गहने कम मिले। चैक करने पर पता चला कि लॉकर में रखे पुराने इस्तेमाली सोने का सेट, सोने का मंगलसूत्र, सोने की लटकन और एक हीरे का लॉकेट नहीं था। घर में काफी तलाश करने के बाद भी जब जेवरात का कुछ पता नहीं चल सका तो उन्होंने कोलार पुलिस को शिकायत की। उन्होंने अचानक काम छोड़कर जाने वाले नौकर जितेंद्र पर संदेह जताया है।