राजधानी के दो अलग-अलग इलाकों में छात्राओं से छेड़छाड़

mp03.in संवाददाता भोपाल
जहांगीराबाद और बागसेवनिया इलाके में कालेज छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि दोनाें ही मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार जहांगीराबाद निवासी 19 वर्षीय युवती बीएससी की पढ़ाई कर रही है। मोहल्ले में रहने वाले फैसल नामक युवक से उसकी दोस्ती थी। बाद में फैसल की गलत हरकतों के चलते छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। गत सात जुलाई को शाम करीब चार बजे युवती मार्केट जा रही थी, तभी रास्ते में फैसल ने पीछा किया और उसके साथ बदसलूकी कर दी। इधर, बागसेवनिया निवासी 19 वर्षीय युवती शासकीय कालेज में सेकेंड इयर की छात्रा है। मोहल्ले में रहने वाले आशीष यादव से उसकी दोस्ती थी। युवती को जब पता चला कि आशीष की नीयत ठीक नहीं है तो उसने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। उसके बाद आशीष उसके घर के सामने खड़े होकर उसे घूरता रहता और आते-जाते पीछा करता था। युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह कहने लगा कि युवती शादी करेगा। घरवालों ने ऐसा करने से मना किया तो वह परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगा। परेशान होकर युवती ने शनिवार को आशीष के खिलाफ शिकायत कर दी। इसी प्रकार गौतम नगर पुलिस ने 18 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर आरोपी अर्जुन साहू के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। तीनों ही मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।