युवती ने फांसी लगाकर जान दी

mp03.in संवाददाता भोपाल
कमला नगर इलाके में बुधवार देर रात एक युवती ने अज्ञात कारणों से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। रात में पुलिस परिजन के बयान दर्ज नहीं कर सकी थी। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद परिजन के बयान दर्ज किए जाएगे।
पुलिस के अनुसार नया बसेरा, पारदी मोहल्ला निवासी पूनम पवार पिता स्वर्गीय बायालाल पवार (पारदी) घरेलू कामकाजी युवती थी। पिता की मौत होने के बाद परिवार में तीन सदस्य मां बिंदिया पवार, भाई विमलेश और पूनम रहते थे। बुधवार रात सभी ने खाना खाया और 11 बजे के आसपास सभी सो गए थे। करीब तीस मिनट बाद साढ़े 11 बजे के आसपास उनकी नींद खुली तो पूनम फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर सुसाइड नोट नहीं मिला है।