सुनसान अंधेरे में राहगीरों को लूटने वाली लुटेरी महिलाओं की गैंग पकड़ाई !

mp03.in संवाददाता भोपाल
बस स्टैंड इलाके की सुनसान गलियों में राहगीरों को लूटने वाली महिला गैंग को हनुमानगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग ने दो दिन पहले एक युवक के साथ डेढ़ हजार रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
हनुमानगंज पुलिस के अनुसार मूलत: विदिशा के सिरोंज निवासी दीपक पंथी (24) की बुजुर्ग दादी लक्ष्मीबाई बीमार हैं, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रीहा है। गुरुवार की रात को दीपक मंगलवारा इलाके में रहने वाले जफर भाई के पास पैसे उधार लेने गया था। जहां से वह रात करीब दो बजे पैदल समांतर रोड से होकर अस्पताल जा रहा था। इसी बीच दो महिलाओं ने उसे रोक लिया और जबरन विवाद करने लगी। इसी बीच महिलाओं का एक साथी बाइक से वहां पहुंचा। जिसने दीपक के साथ लात-घूंसों से जमकर मारपीट की और चाकू अड़ाकर डेढ़ हजार रुपये छीन लिए। इसके बाद दो महिलाएं और युवक मौके से भाग निकले। वारदात के दौरान तीनों एक-दूसरे का नाम ले रहे थे, इसलिए पुलिस ने दीपक की रिपोर्ट पर आरोपी आशीष, परवीन और कशिश के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया। दोनों महिलाएं पिछले साल भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं।