सोशल मीडिया पर दोस्ती, प्यार फिर शादी का झांसा देकर बलात्कार !

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद प्रेमजाल में फांस शादी का झांसा देकर ग्रामीण युवती का ढाई साल तक यौन शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली है।
टीआई अशोक सिंह परिहार के अनुसार ग्राम कोलुआ निवासी 21 वर्षीय युवती निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। कुछ साल पहले युवती की फेसबुक पर कस्तूरबा नगर निवासी नमीत सिंह से दोस्ती हुई थी। जोकि ग्रेजुएशन के बाद एक निजी कंपनी के लिए पार्सल डिलेवी बॉय के तौर पर काम कर रहा है। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। नमीत ने युवती को र प्रेम जाल में फांस लिया। जिसके बाद शादी का झांसा देकर दिसंबर 2019 में उसे अपने घर ले जाकर उसके साथ जिस्मानी संबंध बनाए। पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी ने जल्द शादी का भरोसा दिलाया। इसके बाद दोनों के बीच कई बार संबंध बनाए। आरोपी अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ ज्यादती करता था। पिछले दिनों पीडि़ता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। ज्यादा दबाव बनाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी, इतना ही नहीं उसे नीच जाति का बताकर शादी करने की बात से साफ इनकार कर दिया। तब पीडि़ता ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। देर रात ही पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी भी कर ली है।