दूसरे की जमीन को अपना बताकर अनुबंध कर जालसाज प्रापर्टी डीलरों ने ले लिए तीन लाख रूपए

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में जालसाज प्रापर्टी डीलरों ने दूसरे का फार्म हॉउस को अपना प्लॉट बताकर एक महिला शिक्षक से अनुबंध कर तीन लाख रूपए हड़प लिए। अनुबंध के एक साल बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो फरियादिया ने कोलार थाने में शिकायत कर दी और पुलिस ने दोनों जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कोलार पुलिस के अनुसार काेलार निवासी वर्षा गुप्ता पति अखिलेश गुप्ता एकक निजी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्य करती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि फरवरी 2021 में उनकी मुलाकात राकेश मिश्रा और संतोष यादव से हुई थी। दोनों ने खुद को प्रापर्टी का कारोबार करने वाला व्यक्ति बताया था। मदर टेरेसा विद्यालय से पहले खाली पड़े एक फार्म हाउस को अपनी जमीन बताकर उसमें प्लॉट काटकर बेचने का झांसा देकर जमीन का कागज बिना दिखाए ही 10 लाख रुपए में एक प्लॉट का सौदा फरियादिया से कर लिया। बीमाकुंज स्थित एक दुकान पर जाकर तीन लाख रुपए लेकर आरोपियों ने प्लॉट का अनुबंध भी कर लिया। अनुबंध के बाद रजिस्ट्री कराने से आनाकानी करने लगे। एक साल तक रजिस्ट्री न करवाने पर पीड़िता ने कोलार थाने में शिकायत की, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।