जालसाज ने युवती का मोबाइल हैक कर बैंक खाते से सवा लाख रुपए निकाले

– नया एटीएम बनाने के नाम पर युवक के साथ 28 हजार ठगी
mp03.in संवाददाता भोपाल
अयोध्या नगर में युवती का मोबाइल हैक कर एक जालसाज ने उसके बैंक खाते से सवा लाख रूपए निकाल लिए। जबकि एक अन्य युवक को नया एटीएम बनाकर देने के लिए लिंक भेजकर जालसाज ने बैंक खाते से रकम निकाल ली है। साइबर सेल ने दोनों मामलों में जीरो पर प्रकरण कायम कर संबंधित थाना पुलिस को भेज दिया है।
अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार बी-सेक्टर राजीव नगर निवासी आकांक्षा कटाने पुत्री जितेंद्र शुक्ला (25) परिवार के साथ रहती है। 16 सितंबर को आकांक्षा के बैंक खाते से अज्ञात जालसाज ने सवा लाख रुपए निकाल लिए हैं। जालसाज ने आक्षांशा का माेबाइल हैक करने के बाद मोबाइल से बैंक संबंधी पूरी जानकारी लेकर पैसे निकाले हैं। युवती ने इस संबंध में सायबर सेल में शिकायत की थी। सायबर सेल ने जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि यह मामला बहुत पेचीदा है। क्योंकि युवती ने कभी किसी लिंक पर अपनी कोई डिटेल अपलोड की और न ही किसी जालसाज ने उसके मोबाइल पर फोन किया। पुलिस अब मोबाइल हैक करने वालों की तलाश में जुट गई है।
आनलाइन आवेदन करना महंगा पड़ा
पिपलानी पुलिस के अनुसार डी सेक्टर निवासी रोहित शर्मा का पुराना एटीएम कार्ड खराब हो गया था। नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन एक नंबर सर्च किया उस पर फोन किया। कुछ देर बाद फरियादी के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर समस्या पूछी। फरियादी ने बताया कि नया एटीएम बनवाना है, इसके लिए उसने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन आज तक नया एटीएम कार्ड उसका आया नहीं। तब जालसाज ने कहा कि वह इंडसइंड बैंक से बोल रहा है। आपके मोबाइल पर एक लिंक भेज रहा हूं, उसमें मांगी गई पूरी जानकारी भर कर सेव कर दें। इसके बाद आपका एटीएम कार्ड जल्द बन जाएगा। फरियादी ने जैसे ही अपनी पूरी जानकारी लिंक में भरकर अपलोड की, उसके खाते से जालसाल ने 28 हजार रुपए निकाल लिए।