भेलकर्मी से बैंक खाते की डिटेल अपडेट करने के नाम पर ठगी

– जालसाज ने बैंक अधिकारी बनकर किया था फोन, केस दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के एक कर्मचारी के बैंक खाते बंद होने से बचाने का झांसा देकर जालसाज ने 9 हजार रूपए निकाल लिए।
पिपलानी पुलिस के अनुसार महेश्वर किशन पुत्र शशि किशन (39) डी-सेक्टर पिपलानी में परिवार सहित रहते हैं। महेश्वर भेल में नौकरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके बैंक खाते की डिटेल अपटेड करना है। डिटेल अपटेड नहीं होगी तो आपका खाता बंद हो जाएगा और उसमें जमा पैसा मिलने में परेशानी होगी। जालसाज के झांसे में आए फरियादी ने सामने वाले ने जो जानकारी पूछी, वह देता चला गया। इसी बीच फरियादी के मोबाइल पर एक मैसेज आया। फरियादी ने उक्त ओटीपी बताने को कहा। फरियादी ने जैसे ही ओटीवी बताई, उसके बैंक खाते से 9368 रुपए कट गए। फरियादी को जब धोखाधड़ी का पता चला तो उसने थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।