पड़ोस में खेलकर घर लौटे मासूम के मुंह से झाग निकला, अस्पताल ले जाने पर मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
टीला जमालपुरा इलाके में सोमवार रात पड़ोसियों के घर से खेलकर घर लौटे 5 साल के बच्चे के मुंह से झाग निकलता देख परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम को जहर देकर मारे जाने की आशंका से भी परिजनों ने इंकार नहीं किया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
टीला जमालपुरा थाना प्रभारी के अनुसार जफर खान और उसकी पत्नी मजदूरी के साथ ठेला चलाते हैं। सोमवार को जफर ठेला लेकर चला गया था, उसकी पत्नी भी साथ में चली गई थी। घर में छोटी बेटी और पांच साल का बेटा सउद था। नाबालिग बहन ने बताया कि भाई सऊद शाम को छह बजे के बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों के यहां खेलने चला गया था। चूंकि माता-पिता घर पर थे नहीं, लिहाला बच्ची ने भी भाई को खलने जाने दिया। रात 9:30 बजे जब वह लौटा, तो उसके मुंह से झाग निकल रही है। तत्काल उसने सूचना माता-पिता को दी, परिजन घर लौटे और रात करीब 11 बजे बच्चे को लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे। रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आशंका है कि जिन घरों में सऊद खेलने गया था, वहां उसे जहर दिया गया होगा, या किसी के यहां ऐसा कुछ खा लिया जिससे उसे फूड प्वाइजनिंग हो गई। पुलिस जहर खाने या जहर देकर हत्या करने के ऐंगल से भी जांच कर रही है।