शातिर वाहन चोरों से पांच गाड़ियां बरामद !

mp03.in संवाददाता भोपाल
थाना गौतम नगर पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर 5 दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 2 लाख रूपये बताई जा रही है।
गौतम नगर टीआई सौरभ पांडे के अनुसार बढती वाहन चोरी को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन व मार्ग दर्शन पर थाना गौतम नगर द्वारा वाहन चोरो की पतारसी एवं तलाष हेतु टीम का गठन किया गया था। जोकि लगातार ही अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से इलाके वाहन चोरों और नकबजनों की जानकारियां एकत्रित कर रही हैं। 8 अप्रैल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो लडके रेषम केन्द्र गोल घेरे के पास नारियल खेडा में एक सफेद रंग की एक्टिवा वाहन MP04SH8636 लिए खडे है जो एक्टिवा सस्ते में बेचने की बात कर रहे है। घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर रेशम केन्द्र गोल घेरे के पास सफेद रंग की एक्टिवा वाहन MP04SH8636 में सवार राजा बैरागी उर्फ गोस्वामी पिता घनष्याम बैरागी और राजा विश्वकर्मा पिता पुरूषोत्तम विश्वकर्मा निवासाी मण्डीदीप पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ में उक्त वाहन गौतम नगर क्षेत्र से चोरी करना बताया। उक्त वाहन के अलावा दोनो ने एक मो0 सा0 बजाज सी0टी 100 विशाल शादी हाल के पास हनुमानगंज क्षेत्र से , एक होण्डा साईन मो0 सा0 टी0एम0 कान्वेन्ट स्कूल के पास कोहेफिजा क्षेत्र से, एक एक्टिवा काले रंग की सेन्ट्रल लाईबे्ररी गेट के पास तलैया क्षेत्र से तथा एक हीरो स्पेल्डर प्रो काले रंग की शनिवार बाजार मण्डीदीप क्षेत्र से चोरी करना कबूला। जिनकी निशानदेही पर एक्टिवा वाहन MP04SH8636 को सभी वाहन जप्त कर लिए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।