आईपीएस मैच पर सट्टा लगाते पांच सटोरिए गिरफ्तार

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
पिपलानी इलाके में आईपीएल मैच पर सट्टा बुक करते हुए पुलिस ने पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों से नकदी, मोबाइल फोन समेत लाखों रुपए के हिसाब का लेखा-जोखा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि भरत नगर में कुछ लोग आईपीएल मैच पर सट्टा बुक कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से अमन मूलचंदानी, क्षितिज रजानी, प्रशांत, विपुल शर्मा और पंकज मुरानी को हिरासत में लिया गया। इनकी तलाशी लेने पर 4020 रुपए नकद, 8 मोबाइल फोन, कार और रजिस्टर बरामद किए। पकड़ा गया अमन मूलचंदानी पुणे में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था, लेकिन कोरोना के चलते वह भोपाल आ गया था। जबकि उसके साथी प्रायवेट का काम करते हैं। आरोपियों को पूर्व में कोई आपराधिक रिकार्ड होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
तीन लाख का लेनदेन
पुलिस के अनुसार सटोरियों से मिले रजिस्टर की जांच में पाया कि इन्होंने तीन दिन करीब दो से तीन लाख रुपए का लेन-देन किया है।
मोहल्ले के युवक ने शिक्षिका का पीछा कर छेड़ा
गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का पीछा कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पिपलानी में एक नाबालिग बच्ची के साथ मोहल्ले में रहने वाला अफजल नाम के बदमाश ने छेड़छाड़ कर दी है।
गौतम नगर पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय महिला एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रहने वाला धर्मेंद्र यादव बीते कई सप्ताह से उन्हें घर से बाहर आते-जाते पीछा कर छेड़छाड़ करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्ची से छेड़छाड़
पिपलानी पुलिस के अनुयसा 13 वर्षीय बच्ची को उसेक मोहल्ले में रहने वाला अफजल अश्लील इशारे करता है। बीते कई दिनों से आरोपी पीडि़ता का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।