फर्जी बहियों से कोर्ट में सैंकड़ों जमानते करवा चुके गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

mp03.in संवाददाता भोपाल
जिला अदालत में जमीन की फर्जी बही से आरोपियों को जमानत दिलाने वाले पांच सदस्यीय गिरोह को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने भारी संख्या में फर्जी बही भी बरामद की हैं। गैंग ने अब तक सैंकड़ों लोगों की जमानत फर्जी बही से कराई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एडीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार टीम ने फर्जी बही से जमानत दिलाने के आरोप में कोलार में रहने वाले सलमान शाह को पकड़ा था, और उसके पास से पुलिस ने दो नकली बही बरामद की थी। सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपी सलमान ने अपने साथी गुना निवासी संदीप कुशवाहा का नाम बताया, जो रामकिशन के नाम से कोर्ट में फर्जी बही लेकर खड़ा होता है, और लोगों की जमानत कराता था। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि संदीप अपनी गैंग के साथियों के साथ कोर्ट परिसर में खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे और उसके साथियों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में संदीप के साथियों ने अपने नाम राजेंद्र मीणा, लोकेश यादव और गणेश मकवाना बताया।