शंकर सोया ऑयल भंडार के गोदाम में आग, करीब सवा करोड़ृ का नुकसान
mp03.in संवाददाता भेपाल
शंकर सोया आयल के गोदाम में मंगलवार सुबह भीषण आगजनी हो गई। हालांकि दमकलों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। इस हादसे में करीब सवा करोड़ रूपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आग की सूचना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे फायर कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई थी। सबसे पहले स्पॉट पर दमकल सहित उनकी टीम पहुंची। जहां देखा की शंकर सोया ऑयल भंडार के गोडाउन में लगे बिजली के मीटर में भीषण आग लगी है। आग तेजी से बड़ रही थी और अंदर की पूरी लाइट चालू थीं। जिससे तत्काल आग बुझाने के प्रयास में करंट लगने का खतरा था। आनन-फानन में बिजली घर में इसकी सूचना दी। करीब 15-20 मिनट बाद विधुतकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की लाइट को बंद किया गया। जिसके बाद में आग बुझाने का कार्य शुरु किया गया। तब तक मौके पर आस पास के सभी फायर स्टेशनों से पांच दमकल सहित चार पानी के टैंकर पहुंच चुके थे। दमकलकर्मियों की कड़ी महनत के बाद करीब ढाई घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। गोडाउन के मालिक ने कॉल लेटर में आग से होने वाले नुकसान की कीमत सवा करोड़ रूपए लिखवाई है। वहीं हादसे की सूचना के बाद में मंगलवारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।