शोरूम बंद होने से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चलाने पर एफआईआर
mp03.in संवाददाता भोपाल
शोरूम बंद होने से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। ऐसे में युवक अपनी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने लगा। चैकिंग में पकड़ाने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार अब्बास नकवी प्रायवेट काम करते है। रविवार दोपहर पुलिस कंट्रोल चौराहें पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोका। जहां पुलिस ने उसकी गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। संदेह होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसने जिस शोरूम से गाड़ी खरीदी थी, तो वह बंद हो गया। गाड़ी फायनेंस थी, तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया। इसलिए उसने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाने लगा। ये खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की बाइक जब्त कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने सोमवार को युवक को कोर्ट में पेश किया।