रजिस्ट्री के बाद फर्जी दस्तावेज से मकान आधा दर्जन को बेच डाला, 11 के खिलाफ एफआईआर !

Share on social media
– कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला
mp03.in संवाददाता भोपाल
पुराना मकान बेचकर रजिस्ट्री कराने के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाज दंपत्ति ने दोबारा मकान का आधा दर्जन लोगों से अनुंबध कर दिया। फरियादी को जब उक्त मकान में अन्य लोगों द्वारा कब्जा करने का पता चला तो कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद शाहजहांनाबाद पुलिस ने फरियादी हसन कुरैशी की शिकायत पर मकान के पूर्व मालिक सहित ग्यारह लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर आपराधिक षड्यंत्र करने का मामला दर्ज किया है।
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार हसन कुरैशी ने मार्च 2017 में अमित बिसारिया और शिबी बिसारिया ने जहांगीराबाद में एक मकान खरीदा था, लेकिन मकान में रहने नहीं आए थे। इसके बाद अमित और शिबी बिसारिया ने उक्त मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर आधा दर्जन लोगों को मकान बेच दिया। सभी को अनुबंध-पत्र पर मकान बेचा था। जिन लोगों ने फर्जी दस्तावेज पर मकान खरीदा, जब वे मकान पर कब्जा करने पहुंचे तब हसन कुरैशी को पता चला तब फरियादी ने कोर्ट में परिवार दायर किया था।
कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
अदालत ने हसन कुरैशी की याचिका पर सुनवाई के बाद अमित बिसारिया, शिबी बिसारिया के साथ जिन लोगों ने मकान खरीदा और फर्जी दस्तावेज तैयार कर गवाह बने थे, उन सबके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बीती रात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आज फरियादी से संपर्क कर उसे बयान देने के लिए बुलाने जा रही है।