एक प्लॉट को दो लोगों को बेचने वाले जालसाज पर एफआईआर!

– फरियादी जमीन का नामांतरण कराने गया, तब मामले का खुलासा हुआ
mp03.in संवाददाता भोपाल
इस्लामपुरा के प्लाॅट को बेचने के बाद जालसाज मालिक ने फर्जी दस्तावेज बनाकर एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया। पहले खरीदार जब प्लॉट का नामांतरण कराने के लिए पंजीयक कार्यालय पहुंचा, तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार मिनाल रेसीडेंसी निवासी मानव दुबे पुत्र सुनील कुमार दुबे (33) ने महेंद्र सोनी का इस्लामपुरा स्थित एक प्लॉट कुछ साल पहले खरीदा था। महेंद्र सोनी ने अपने खेत में से वह प्लॉट काटकर बेचा था। इसके बाद नामांतरण कराने के लिए उन्होंने कोई संपर्क नहीं किया। कुछ माह पहले वे नामांतरण कराने के लिए परी बाजार स्थित पंजीयक कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि जिस प्लॉट के नामांतरण के लिए वे अर्जी दे रहे हैं, वह प्लॉट किसी अन्य के नाम पहले ही नामांतरण हो चुका है। नामांतरण जमीन के मालिक ने ही कराया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की। जांच में खुलासा हुआ कि जमीन के मालिक महेंद्र सोनी ने सितंबर 2021 में मानव दुबे को बेचे गए प्लॉट की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम करा चुका है। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।