फर्जी मालिक बनकर करोड़ों की जमीन बैचने की कोशिश, किसान की शिकायत पर एफआईआर

mp03.in संवाददाता भोपाल
रातीबड़ के आमला गांव में एक किसान की करोड़ों की जमीन को जालसाज ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने का प्रयास किया। वक्त रहते किसान के बेटे को इसकी भनक लग गई, जिसने फर्जी दस्तावेज हासिल कर पुलिस में शिकायत कर अज्ञात जालसाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 468 के तहत प्रकरण दर्ज करवा दिया।
रातीबढ़ पुलिस के अनुसार ग्राम आमला निवासी देवीराम सिसोदिया के पिता हरचंद्र के नाम आमला में साढ़े आठ एकड़ खेती की जमीन है। उक्त जमीन पर वह खेती करते हैं। करीब एक महीना पहले देवीराम को पता चला कि कुछ लोग उसके खेत को देखने आए थे, वे खेत खरीदने वाले हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद देवीराम पता लगाने में जुट गया। इसी बीच देवीराम को किसी ने बताया कि त को देखने के लिए बाहर से लोग आए थे, जिनके साथ खुद को जमीन का मालिक बताने वाले व्यक्ति के पास बही थी। तलाश के बाद देवीराम को उक्त फर्जी बही की एक फोटो कापी मिल गई। जिसके आधार पर जालसाज उसके पिता की जमीन बेचने की फिराक में थे। फरियादी ने पुलिस में शिकायत की। जब पुलिस ने बही की तहसील से जांच कराई गई। तहसील कार्यालय ने स्पष्ट किया कि उक्त जमीन हरचंद सिसोदिया के नाम पर ही दर्ज है, लेकिन जो बही प्रस्तुत की गई है वह फर्जी है। उक्त बही तहसील कार्यालय से जारी नहीं की गई है। इसके बाद पुलिस ने जमीन मालिक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ फ र्जी दस्तावेज तैयार करने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।