मंत्री सारंग के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट मरने वाले कांग्रेस नेता पर एफआईआर

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस ने शुक्ला को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो पोस्ट करते हुए मंत्री सारंग के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल भी किया था। इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आनंद गुप्ता ने थाना पुलिस को लिखित में आवेदन देकर शिकायत की थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने मनोज शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामले में शुक्ला को नोटिस जारी किया जा रहा है।