करोड़ों रुपये का विदेशी अनुदान हड़पने वाले फादर समेत 11 लोगों पर एफआईआर

ब्लैक लिस्टेड संस्था के खातों में करोड़ों रूपए का विदेशी अनुदान डकार गए आरोपी
mp03.in संवाददाता भोपाल
क्राइम ब्रांच ने ब्लैक लिस्टेड संस्था के नाम पर करोड़ों रुपये का विदेश अनुदान प्राप्त करने वाले फादर अनिल मार्टिन समेत उनकी संस्था के 11 सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी और विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ के अनुसार डॉक्टर निशिकांत विश्वास ने शिकायत की थी। जिसकी जांच में पाया गया कि अनिल मार्टिन की भोपाल स्थित रजिस्टर्ड संस्था एफसीआरए, सेंट जॉन इवेन्जिलिकल लूथरन चर्चेस इन मप्र एवं ईएलसी इन एमपी, छिंदवाड़ा के कुल 11 गवर्निग सदस्यों के द्वारा अवैध रूप से विदेशी अनुदान/फंड संस्था के खाते में प्राप्त कर अनुदान को नियम विरुद्ध तरीके से पैसा आहरण कर अन्य बैंक खातों में ट्रॉसफर किया गया। संस्था के सदस्यों ने मिली भगत कर संस्था की अचल सम्पत्तियों को भी धोखाधड़ी पूर्वक बेचा गया। अनिल मार्टिन ने सेंट जॉन इवेन्जिलिकल लूथरन चर्चेस इन मप्र को गोविन्दपुरा भोपाल के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया था। जिसकी जानकारी लोक सूचना अधिकार के तहत लेने पर पाया गया कि सम्पूर्ण गोविन्दपुरा क्षेत्र में उक्त नाम से कोई संस्था संचालित नहीं है।
ब्लैकलिस्ट हो चुकी है संस्था
अनिल मार्टिन ने अपनी संस्था का रजिस्ट्रेशन, फर्म एवं सोसायटी में रजिस्टर्ड संस्था ईएलसी इन एमपी, छिंदवाड़ा के नाम पर ही करवाया है। जबकि छिंदवाड़ा की इस संस्था को वर्ष 2015 एवं 2017 में भारत शासन गृह मंत्रालय के एफसीआरए विभाग द्वारा विदेशी अनुदान लेने से ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है। इसके बावजूद अनिल मार्टिन ने भोपाल स्थित एफसीआरए संस्था में अवैध रूप से विदेशी अनुदान प्राप्त कर दुरुपयोग किया है। उन्होंने संस्था के वार्षिकी फायनेंशियल स्टेटमेन्ट में अवैध हस्ताक्षर एवं सील का उपयोग करके भारत शासन के एफसीआरए विभाग को नियम विरुद्ध तरीके से जमा किया।
संस्था के ग्यारह लोगों पर दर्ज हुआ केस
पुलिस ने इस मामले में कुल संस्था के कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें अनिल मार्टिन निवासी गोविन्दपुरा भोपाल, ई पंचू निवासी महाराष्ट्र, नितिन सहाय छिंदवाड़ा, एसके सुक्का रायपुर, अनिल मैथ्यूस सागर, जीटी विश्वास बैतूल, अशोक चौकसे छिंदवाड़ा, डीए प्रसाद बैतूल, अशोक कुमार छत्तीसगढ़, डीडी खलको छत्तीसगढ़ और शिवाजी पोकालो छिंदवाड़ा शामिल हैं।