कोहेफिजा में लिफ्ट गिरने के मामले में दो बिल्ड़रों पर एफआईआर दर्ज !

mp03.in संवाददाता भोपाल
दो दिन पूर्व कोहेफिजा इलाके में लिफ्ट गिरने के मामले में पुलिस ने दो बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक बिल्ड़रों गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
कोहेफिजा टीआई अनिल वाजपेयी के अनुसार दो दिन पहले नीलगगन सोसायटी की लिफ्ट अचानक गिर गई थी। हादसे में कोमल शर्मा, अंजली शर्मा, लक्ष्मी मलखानी समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। जांच में सामने आया कि इमारत बनाने वाले बिल्डर राशिद खान और मो उमर अमन खान ने लिफ्ट का रखरखाव में लापरवाही बरती थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। ये खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। हालांकि यह अपराध जमानती धाराओं के तहत दर्ज किया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में पुलिस ने घायल पक्ष के बयानों के आधार पर कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।