अनुंबध के हिसाब से घटिया काम करने वाली तीन कंपनियों के खिलाफ एफआईआर

mp03.in संवाददाता भोपाल
जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर की शिकायत पर टीटी नगर पुलिस ने ठेकेदार कंपनियों पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि कंपनियो ने एग्रीमेंट के अनुसार काम नहीं किया था। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों पर खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। टीआई चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार एनके सिंह जल संसाधन विभाग के ई रहे हैं। फिलहाल वह रिटायर्ड हो चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान वर्ष 2012 में श्रीनाथ, पार्थ व अन्य कंपिनयों को ठेके दिए गए थे। जिसमें विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य शामिल थे। सभी ठेकेदार कंपनियों ने अनुबंध में तय शर्तों का पालन नहीं किया। घटिया काम कर पैमेंट करा लिया, जिससे विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले की विभागीय जांच कई वर्षों से चल रही थी। लिहाजा एनके सिंह की शिकायत पर पुलिस ने बीती रात प्रकरण दर्ज कर लिया है।