शादी टूटने के बाद सगाई में खर्च 2 लाख रूपए न मिलने पर युवती के पर्सनल फोटो वायरल करने वाले मंगेतर पर एफआईआर

mp03.in संवाददाता भोपाल
शादी टूटने के बाद मंगेतर युवती से दो लाख रुपए की अड़ीबाजी करते हुए युवक ने पर्सनल फोटो वायरल कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़, अड़ीबाजी और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार कटारा हिल्स निवासी 21 वर्षीय युवती प्राइवेट कंपनी में काम करती है। पिछले साल उसकी शादी उत्तर प्रदेश निवासी रुद्र से तय हुई थी। दोनों आपस में पहले से रिश्तेदार भी हैं। पिछले साल ही उनकी सगाई भी हो गई। सगाई होने के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच के रिश्ते बिगड़ गए, इसके कारण उनकी सगाई भी टूट गई। इसके बाद रुद्र ने सगाई में हुआ खर्च वापस करने के नाम पर युवती व उसके घर वालों पर दो लाख रुपए की अड़ी डाल दी, जबकि युवती के परिजनों का कहना था कि सगाई में दोनों ही पक्षों की ओर से पैसे खर्च किए गए थे इसलिए उन्होंने पेसे देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर रुद्र ने युवती के साथ वाले कुछ फोटो वायरल कर दिए। यह बात जब युवती को पता चली तो उसने मामले की शिकायत थाने में कर दी।पुलिस ने छेडछाड़, अड़ीबाजी व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।