कारोबारी की आत्महत्या के तीन महिने बाद ससुर, साले समेत चार पर एफआईआर!

mp03.in संवाददाता भोपाल
ऐशबाग पुलिस ने दवा कारोबारी की आत्महत्या के तीन महीने बाद उसके ससुर, साले, बिजनेस पार्टनर तथा एक कर्मचारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ऐशबाग पुलिस के अनुसार चाण्क्यपुरी चौराहे निवासी गौरव जैन (30) दवा कारोबारी थे। जिन्होंने गत 20 नवंबर 2020 को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस को घटना के समय सुसाइड नोट नहीं मिला। करीब डेढ़ महीने बाद गौरव के घर वालों ने एक सुसाइड नोट पुलिस को दिया था। उनका कहना था कि घर की सफाई के दौरान यह सुसाइड नोट मिला था। पुलिस ने हैंंडराइटिंग एक्सपर्ट से उसकी जांच कराई। जांच में यह नोट गौरव द्वारा लिखा ही पाया गया। सुसाइड नोट में लिखा था। उसका लाखों रुपए का लेन-देन ससुर राजेश जैन, साले आशु जैन, बिजनेस पार्टनर अनुराग कौशिक से तथा इस लेन-देन को लेकर उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। उनकी दुकान का कर्मचारी पवन दुबे भी उसे पैसे के लिए प्रताडि़त कर रहा था। इसी प्रताडऩा से त्रस्त होकर गौरव ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच के दौरान गौरव के परिजनों ने इस लेन-देन की बात की पुष्टि की थी। सुसाइड नोट को आधार मानते हुए पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।