हाउसिंग बोर्ड महिला का प्लॉट कब्जाने की कोशिश करने वाले कांग्रेस व बजरंग दल नेता के खिलाफ एफआईआर!

mp03.in संवाददाता भोपाल
हाउसिंग बोर्ड की महिला कर्मचारी के प्लॉट कब्जा करने के लिए अड़ीबाजी करने वाले कांग्रेस नेता और बजरंग दल नेताओं के खिलाफ पुलिस ने अड़ीबाजी और कॉल पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
टीआई आलोक श्रीवास्तव के अनुसार चांदबड़ निवासी मुन्नी बाई पति विजय कुमार (45) हाउसिंग विकास निगम की कर्मचारी हैं। मुन्नी और उनकी बहन का संयुक्त एक प्लॉट दशहरा मैदान के पीछे अशोका गार्डन में है। जिस पर अकसर वे आया-जाया करती हैं। रविवार को वह अपने प्लॉट पर गई थीं। तभी उन्हें एस चौरसिया नाम के व्यक्ति का कॉल आया। जिसने स्वयं को बजरंगदल का नेता बताते हुए अशोका गार्डन का निवासी बताया। उसने कहा कि प्लॉट पर मत जाना उक्त प्लॉट उसने कांग्रेस नेता अखिल मिश्रा से खरीदा है। दोबारा प्लॉट पर गई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसी दिन शाम के समय अखिल और एस चौरसिया ने कॉल कर फिर से धमकाया और कहा की हम दोनों अलग-अलग दल के रातनेता हैं, दोबारा प्लॉट गए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इतना ही नहीं दोनों ने प्लॉट के उनके पास मौजूद दस्तावेज भी उनके हवाले करने की अड़ीबाजी की। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस का कहना है कि अखिल ने महिला को अपनी पत्नी पुलिस मु यालय में पदस्थ होने की बात कही है। शिकायत करने के एवज में फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात भी कही है। इधर टीआई का कहना है कि अड़ीबाजी और कॉल पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।