सासंद साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आपत्तिजनक वीडियो भेजकर ब्लेकमेलिंग करने वाले पर एफआईआर

mp03.in संवाददाता भोपाल
भोपाल लोकसभा से भाजपा सासंद साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियो भेजने के बाद फोन कर ब्लेकमेलिंग करने वाले अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ टीटी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस सायबर सेल की मद्द से दोनों मोबाइल
नंबरों को ट्रेस करने में लग गई है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
टीआई चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार बी-29, 74 बंगला निवासी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सासंद हैं। रविवार शाम करीब 7 उनके मोबाइल नंबर पर किसी युवती ने वीडियो काल किया। जिसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर दिख रही युवती अपने कपडे़ उतारने लगी, जिसके तत्काल बाद सांसद ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। यह वीडियो कॉल मोबाइल नंबर 6371 608 664 से आया था। कुछ ही समय बाद एक अन्य नंबर 82807 74239 से सांसद के मोबाइल पर उसी युवती का कपडे़ उतारते हुए रिकॉर्डिंग वीडियो भेजा गया, जिसमें मोबाइल स्क्रीन के विंडो में सांसद भी दिख रही थीं। वीडियो भेजने वाले ने सांसद से पैसों की मांग की, साथ ही मांग नहीं मानने पर यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी। सासंद ने रविवार देर रात थाने में लिखित शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया। अभी तक पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है रात में ही एफआईआर हुई है, इसलिए आज दोपहर तक आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।