अय्यप्पा मंदिर समिति में हंगामा, आराेपियों के खिलाफ एफआईआर !
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
बरखेड़ा में स्थित अय्यप्पा मंदिर समिति की बैठक के दौरान बिना अनुमति के पहुंचकर हंगामा मचाने वालों के खिलाफ गोविंदपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मंदिर समिति के सचिव ने थाना पुलिस से शिकायत की थी। गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार एस विनोद कुमार (47)अय्यप्पा मंदिर समिति के सचिव हैं। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को मंदिर परिसर में समिति की बैठक थी। इसी बीच वहां संतोष अरोरा, आरके नायर, राजेश नायर अपने कुछ साथियों के साथ मंदिर परिसर में बिना अनुमति घुस आए। इतना ही नहीं वे रास्ता रोकने लगे। बिना अनुमति धार्मिक भावना भडक़ाने संबंधी टिप्पणी थी की। विवेचना अधिकारी ने बताया कि फरियादी ने बताया कि आरोपी गण समिति के सदस्य भी नहीं हैं। पुलिस अब आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब करने वाली है।