खेलते-खेलते रास्ता भटकी 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढकर डायल-100 ने पिता से मिलाया

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
11 अक्टूबर को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में पर सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल के थाना गोविंदपुरा के अंतर्गत आजाद नगर मे एक 03 वर्षीय बच्ची मिली है, जो अपनी जानकारी नही दे पा रही है। उक्त सूचना पर राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. 03 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ सहायक उप निरीक्षक बालीराम ठाकुर तथा पायलेट सुरेन्द्र सिंह के द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया गया। बच्ची को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछ-ताछ करने पर बच्ची के परिजन उसे ढूंढते हुए मिले, जिन्हे बच्ची द्वारा पहचान व सत्यापन के बाद बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। बच्ची के पिता ने बताया कि घर के बाहर खेलते खेलते बच्ची दूर चली गयी थी और घर का रास्ता भटक गई थी।