मनचले की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने दी जान, मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
एक तरफा प्यार में शादी का दबाव बना रहे युवक की प्रताड़नाओं से तंग परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने करीब तीन महीने की जांच के बाद युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बागसेवनया पुलिस के अनुसार बैरसिया निवासी बिट्टू उर्फ पिस्सा पुत्री हरिसिंह (24) इन दिनों सतनामी समाज के मंदिर के पास न्यू बस्ती में रहती थी। वह दुकान में काम करती थी। अतुल सिंह मैहर उसी के मोहल्ले में रहता था। जोकि वह क्रेसर पर काम करता है। एक ही इलाके में रहने के कारण दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। युवती उसे केवल अपना दोस्त समझती थी जबकि अतुल उससे प्यार करने लगा था। जून के महीने में अतुल ने अपने प्रेम का इजहार करते हुए युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा कर शादी करने से मना कर दिया। अतुल सिंह इस बात से नाराज हो गया। बदला लेने के लिए वह युवती को परेशान करने लगा। युवती जब भी अपने घर से दुकान के लिए जाती तभी अतुल सिंह उसका पीछा कर छेडख़ानी करने लगता। उसके द्वारा दी जाने वाली प्रताडऩा से त्रस्त होकर ही युवती ने गत सात जुलाई को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने जांच के बाद अतुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।