बेटी की डोली उठने के दो दिन पहले पिता की करंट लगने से मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
बेटी की डोली उठने के ठीक दो दिन पहले इलेक्ट्रिशियन पिता की घर में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पिता शनिवार शाम बेटी के फलदान का कार्यक्रम कर घर लौटा था, घर में लगे हैलोजन को ठीक करते समय उन्हें करंट लगा था। दोस्त-रिश्तेदार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। सोमवार को उनकी बेटी की बारात आना है। हबीबगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जेपी अस्पताल परिसर निवासी दयाशंकर दुबे (45) अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन थे। शनिवार को बड़ी बेटी चिया का फलदान (तिलक) कार्यक्रम रातीबड़ में था। रात करीब साढ़े आठ बजे वह फलदान कार्यक्रम से घर लौटे। घर में पीछे किचन साइड में लगा एक हैलोजन बार-बार जल-बुझ रहा था। इस पर दयाशंकर पानी की टंकी पर चढ़कर उसे ठीक करने लगे। इसी बीच बिजली का तेज झटका लगने से नीचे गिरे और बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत ही जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
सोमवार को आनी है बेटी की बारात
पुलिस ने बताया कि दयाशंकर के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा अभिषेक, बेटी चिया और छोटी बेटी डब्बू है। दुबे के दोस्तों ने बताया कि बेटी की शादी को लेकर वह काफी खुश थे। उनके दोस्तों का कहना है कि बिटिया की शादी नहीं टलने देंगे। भले ही मेहमान कम रहें, लेकिन बिटिया की डोली उठेगी।