फैशन डिजाइनर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

– सुसाइड नोट नहीं मिला, कॉल डिटेल निकाल रही पुलिस
mp03.in संवाददाता भोपाल
टीटी नगर इलाके में मां व भाई-बहन के साथ रहने वाली एक फेशन डिजाइनर युवती ने रविवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पीडि़ता के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने के साथ जहां कार्य करती थी, उन लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लग गई है।
टीटी नगर थाना पुलिस के नअसुार जवाहर चौक, जेके टॉवर निवासी अमृता सोंधिया पुत्री स्व. रामलाल सोंधिया(25) फैशन डिजानर की डिग्री लेने के बाद नेहरू नगर स्थित एक बुटिक में काम करती थी। पिता की मृत्यु हो चुकी है, जबकि मां वल्लभ भवन में काम करती है। परिवार में मां के साथ बड़ी बहन और छोटा भाई रहता है। जबकि बड़ा भाई और उसका परिवार कोलार में रहता है। अमृता को कुछ सप्ताह से इंफेक्शन हो गया था, जिसका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। विवेचना अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट मिला नहीं है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उसे किसी प्रकार का तनाव नहीं था और वह अपनी खुशी के लिए बुटीक में नौकरी करती थी। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग निकलवा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।