फुटपाथ पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली घड़ी बेचने वाले पकड़ाए
Share on social media
– कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने तीन दुकानदारों से जब्त की 127 नकली घड़ी
mp03.in संवाददाता भोपाल
टीटी नगर के न्यू मार्केट में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर फुटपाथ पर नकली घड़ी बेचने वाले तीन दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
टीटी नगर थाने के एसआई निर्भय सिंह भदौरिया के अनुसार कंपनी के प्रतिनिधि ने मार्केट में टाइटन कंपनी की नकली घड़ी बेचने की शिकायत की थी। मंगलवार शाम को पुलिस टीम ने मार्केट में दबिश दी तो नरेश मनवानी, भूपेंद्र रूपचंदानी और अबरार खान फुटपाथ पर दुकान लगाकर टाइटन कंपनी के जैसे लोगो व मॉडल की घडिय़ां बेच रहे थे। पुलिस ने तीनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर 127 नग नकली घडिया जब्त की गई।