सोशल मीडिया पर बाइक बेचने का विज्ञापन देकर फर्जी आर्मीमैन ने युवक को लगाइ 15 हजार की चपत

mp03.in संवाददाता भोपाल
बागसेवनिया में ऑनलाइन बाइक बेचने का झांसा देकर फर्जी आर्मीमैन ने युवक को 15 हजार रूपए का चूना लगा दिया। दरअसल युवक ने इंस्टाग्राम पर एक बाइक का विज्ञापन देखकर जालसाज से संपर्क किया था। पुलिस जालसाज के नंबरों के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार विघ्या नगर निवासी कपिल यादव पिता किशोरीलाल (26) प्राइवेट जाब करता है। कपिल को सेकंड हैंड बाइक की जरूरत थी। उसने बाइक का विज्ञापन इंस्टग्राम पर देखा था। 4 अक्टूबर को विज्ञापन में दिए नंबर कपिल ने कॉल किया। इस दौरान कॉलर ने उसे खुद को आर्मीमैन बताया और अपनी बाइक बेचने की इच्छा जाहिर की। आर्मीमैन समझकर कपिल यादव बाइक लेने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद कॉलर ने उससे डेढ़ हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। बाइक भेजने और अन्य प्रोसेसिंग के नाम पर आरोपी कपिल से करीब 15 हजार रुपए जमा करा चुका था, लेकिन बाइक नहीं दी। कपिल को उस पर संदेह हुआ और कपिल ने उससे अपने रुपए मांगे। रुपए मांगने पर आरोपी भड़क गया और उसने मोबाइल बंद कर लिया। कपिल ने घटना की शिकायत सायबर क्राइम पुलिस को दी थी। इसके बाद केस डायरी बागसेवनिया थाने पहुंची और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।