शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाकर ज्यादती

पति से अलग हुई शादीशुदा महिला को लिवइन में रखकर दिया वारदात को अंजाम
mp03.in संवाददाता भोपाल
पति से अलग रह रही शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फांसकर आरोपी ने करीब चार साल तक शारीरिक शोषण किया। महिला ने अचानक छोड़ देने पर पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने अरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया ।
कोहेफिजा थाना प्रभारी अनिल वाजपेई के अनुसार लालघाटी इलाके की एक बस्ती में रहने वाली 25 वर्षीय महिला मूलत: महाराष्ट्र की रहने वाली है। करीब चार साल पहले पति ने उसे छोड़ दिया था, इसके बाद वह भोपाल में आकर मजदूरी करने लगी। यहां पर उसकी मुलाकात संदीप सेन से हो गई। चूंकि महिला अकेली थी इसलिए संदीप ने उसकी मदद करना शुरू कर दी। मदद करने के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकी संबंध बन गए। संदीप ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया तो वह शादी के लिए तैयार हो गई। सहमति बन जाने के बाद दोनों एक साथ रहने लगे। इसी दौरान संदीप ने महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों जब महिला ने संदीप पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तोउसने शादी करने से मना कर दिया। कल महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत करा दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।