दो महिला टयूशन टीचरों से शादी का झांसा देकर ज्यादती, मामला दर्ज

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
मिसरोद इलाके में ट्यूशन टीचर को शादी का झांसा देकर आरोपी ने करीब तीन साल से उसका शोषण किया। शादी से इंकार करने पर पीड़िता ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने आरोपी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय महिला बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है। उसका अपने पति से तलाक हो चुका है, और वह अपने बेटे के साथ रहती है। 2017 में प्रदीप चौहान के मकान में किराए से रहती थी। साथ ही वह प्रदीप के छोटे-भाई बहनों को ट्यूशन पढ़ती थी। जबकि प्रदीप चौहान प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। मकान में किराए में रहने के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और मामला प्रेम-प्रसंग तक पहुंच गया। करीब तीन साल तक आरोपी शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा। दो साल पहले महिला उसका मकान भी खाली कर दिया था, लेकिन वह उसका शोषण करता रहा। कुछ दिन पहले आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और मोबाइल पर बातचीत भी बंद कर दी। इससे गुस्सा होकर पीड़िता ने केस दर्ज करा दिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
शादी करने का झांसा देकर ज्यादती
ऐशबाग पुलिस ने बताया कि मुकद्दस नगर निवासी 27 वर्षीय युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। करीब पांच साले पहले मुलाकात मैकेनिक का काम करने वाले आमिर अंसारी से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया और दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। इस दौरान आरोपी युवक शादी करने का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती करने लगा। अब जब बात शादी करने की आई तो वह मुकर गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।