बहाने से नाबालिग को दोस्त के घर ले जाकर की ज्यादती !

mp03.in संवाददाता भोपाल
हबीबगंज इलाके में नाबालिग को बहला-फुसलाकर दोस्त के घर ले जाकर ज्यादती की। करीब डेढ़ महीने तक इस बात को नाबालिग ने छिपाए रखा। लेकिन जब आरोपी ने दोबारा मिलने का दबाव बनाया, तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर दी । पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग हबीबगंज इलाके में शिव मंदिर के पास रहती है। पूर्व में वह सिलाई का काम करती थी लेकिन फिलहाल वह घर में रहती है। जब वह सिलाई का काम सीखने जाती थी तभी उसकी पहचान जगदीश उर्फ छोटू से हो गई थी। यह पहचान जल्द ही दोस्ती में तब्दील हो गई थी। 1 नवंबर को नाबालिग किसी काम से मार्केट की ओर जा रही थी, रास्ते में उसे छोटू ने बहाने से अपनी बाइक पर बैठा लिया। जोकि उसे लेकर एक दोस्त के घर पहुंच गया। दोस्त के घर पर उस समय कोई भी नहीं था। सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने किसी को कुछ भी बताने पर बदनाम करने की धमकी देकर चुप करा दिया। घमकी से डरकर नाबलिग चुप रही। पिछले तीन दिन से छोटू फिर से नाबालिग को मिलने के लिए बुला रहा था। नाबलिग को डर था कि युवक उसके साथ फिर से ज्यादती करेगा, इसलिए उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बता दी। इसके बाद थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।