प्रेम संबंधों के बारे में पति को बताने की धमकी देकर पूर्व प्रेमी कर रहा था ज्यादती!

mp03.in संवाददाता भोपाल
पुराने संबंधों के बारे में पति को बताने की धमकी देकर पूर्व प्रेमी महिला का शारीरिक शोषण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय महिला शाहपुरा थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है। वह मूलत: छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। छिंदवाड़ा में नर्सिंग की तैयारी के दौरान उसकी पहचान कुणाल गौतम से हो गई थी। कुणाल नागपुर का रहने वाला तथा टैक्सी ड्राइवर है। वह टैक्सी लेकर अक्सर ही नागपुरा से भोपाल आता रहता था। कुछ ही दिनों की पहचान के दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। कुछ दिनों तक यह प्रेम-प्रसंग चला इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद महिला ने भोपाल निवासी एक युवक से शादी कर ली। वह अपने पति के साथ शाहपुरा थानाक्षेत्र में रहने लगी। जून के महीने में अचानक ही कुणाल ने महिला से फोन पर संपर्क किया। बातीचत के दौरान उसने पुराने अफेयर की जानकारी पति को देने की धमकी देते हुए महिला को मिलने के लिए विवश कर दिया। इसके बाद जून के महीने में एक दिन वह टैक्सी लेकर भोपाल आया तथा शाहपुरा इलाके के एक होटल में रुक गया। उसने महिला को फोन कर मिलने के लिए होटल में बुलाया। महिला जब होटल में पहुंची तो कुणाल ने उसके साथ ज्यादती की। ज्यादती करने के बाद उसने फिर से धमकी दी कि अगर उसके बुलाने पर वह नहीं आई तो पति को प्रेम-प्रसंग के बारे में सब कुछ बता देगा। इसके बाद जब भी वह टैक्सी लेकर भोपाल आता था तो वह महिला को होटल में बुलाता तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। परेशान होकर महिला ने कल मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुणाल के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।