हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से इलेक्ट्रिशियन युवक की मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
अवधपुरी इलाके में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से इलेक्ट्रिशियन युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अवधपुरी इलाके में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से इलेक्ट्रिशियन युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के अनुसार 36 वर्षीय रीतेश पुरी गोस्वामी इलेक्ट्रिशियन था। वह एमआरसी कैंपस में स्थित निर्माणधीन मकान में काम कर रहा था। बुधवार दोपहर वह लोहे की छड़ लेकर छत पर जा रहा था। तभी लोहे की छड़ छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उसके परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।