लंबे समय से बीमारी से परेशान बुजुर्ग महिला ने एसिड पीकर दी जान

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में लंबे समय से बीमारी से परेशान बुजुर्ग महिला ने मंगलवार को एसिड पीकर आत्महत्या कर ली। जबकि सूखीसेवनिया में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कोलार पुलिस के अनुसार बैरागढ़ चीचली निवासी 65 वर्षीय मोर बाई अपने बेटे व परिवार के अन्य लोगों के साथ रहती थीं। मंगलवार शाम अचानक ही उनकी तबियत बिगड़ी और वे उल्टियां करने लगीं। बेटा उन्हें इलाज के लिए जेपी अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां से उन्हें हमीदिया अस्पताल भेज दिया। हमीदिया अस्पताल में मोर बाई को मृत घोषित कर दिया गया। धटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। शुरूआती जांच में पता चला है कि मोर बाई पिछले कुछ साालों से कई तरह की बीमारियों से परेशान थीं। बीमारियों से परेशान होकर ही उन्होंने एसिड पी लिया।
महिला ने फांसी लगाकर जान दी
सूखीसेवनिया में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय कमला बाई पति कैलाश का ससुराल आनंद नगर में है। पिछले कुछ महीनों से कमला बाई की तबियत खराब थी। इसके कारण वह चौपड़ा कला में रहने वाले अपने भाई के घर में आकर रहने लगी थी। बीमारी से परेशान होकर मंगलवार सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है और भाई व अन्य परिजनों ने भी बीमारी के अलावा खुदकुशी की कोई अन्य वजह नहीं बताई है।