सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग ने पांच महीनें बाद अस्पताल में दम तोड़ा

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
एमपी नगर इलाके में करीब पांच महीने पहले सड़क हादसे में घायल हुए अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 56 वर्षीय मंजीत सिंह दिसंबर 2021 को सड़क हादसे में घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां कल देर रात उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अब पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।