तालाब में मिला बुजुर्ग का शव

mp03.in संवाददाता भोपाल
नजीराबाद इलाके में शनिवार सुबह तालाब में बुजुर्ग का शव पुलिस ने बरामद किया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच की, तो शव की शिनाख्त रतनलाल नामक बुजुर्ग हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।
नजीराबाद थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम आमखेह चंद्रपुरा में मोहन सिंह गुर्जर रहते हैं। उनके खेत में 70 वर्षीय रतनलाल पुत्र देवाजी हाली का काम करता था। रतनलाल मूलत: गुना का रहने वाला है, लेकिन पिछले 30 साल से अधिक समय से वह चंद्रपुरा में मोहन सिंह गुर्जर के खेत में काम करता था। रतनलाल के परिवार में अन्य कोई और नहीं है। बताया जा रहा है कि शनिवार अलसुबह रतनलाल खेत में जा रहा था, तभी वह चंद्रपुरा के नाले में तेज बहाव में बह गया। इसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई और उसका शव बहते हुए पास ही स्थित एक तालाब में बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।